Corona update : Varanasi में traffic पुलिसकर्मी सहित तीन नए infected patients मिलें, ये एरिया होंगे नए hotspots
Varanasi: जिलें में मंगलवार को तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ अब कुल आंकड़ा 190 हो गया है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि बीएचयू लैब से कुल 153 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। जिसमें तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पॉजिटिव आए मरीजों में एक 22 वर्षीय मरीज ग्राम भीखमपुर पोस्ट सेवापुरी थाना कपसेठी का रहने वाला है। मुंबई के एक होटल में हेल्पर का काम करता था। ट्रेन से वाराणसी वापस आया।
45 वर्षीय दूसरा मरीज शुलटंकेश्वर थाना रोहनिया में रहता है। यह मरीज पॉपुलर हॉस्पिटल में वार्ड आरएमओ का काम करता हैं। 27 वर्षीय तीसरा मरीज ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल है। पुलिस लाइन की बैरक नंबर 6 में रहता था। इसका संबंध पूर्व में पॉजिटिव आए पुलिसकर्मी की कांटेक्ट ट्रेसिंग से है। इसके अलावा ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज हुए मरीजों का संबंध सूजाबाद एवं हीरामनपुर हॉटस्पॉट से है। जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 190 हो गई है। 123 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 63 है।
शुलटंकेश्वर थाना रोहनिया एवं भीखमपुर थाना कपसेठी नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 98 हो गई है। 30 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 68 है, जिसमें से 31 ऑरेंज जोन में एवं 37 रेड जोन में है। जनपद में आज कुल 156 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 6048 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं। जिसमें से 5564 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 484 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है।