COVID-19 Health Varanasi 

Corona Update : तीन नए positive केस, चार को मिली छुट्टी

Varanasi : जिले में शनिवार को कोरोना के तीन नए पॉजिटिव केस मिले। इसके साथ ही पूर्व में भर्ती चार मरीजों को स्वस्थ्य घोषित करते हुए डिस्चार्ज कर दिया गया। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि बीएचयू लैब से 56 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। पॉजिटिव आये मरीजों में 38 वर्षीय पहला मरीज ग्राम गिरनाथीपुर थाना चौबेपुर का निवासी है। मुम्बई से ट्रेन द्वारा वाराणसी वापस आया। मुम्बई में यह कारपेंटर का काम करता था। दूसरा 54 वर्षीय मरीज पुरानी अदालत दालमंडी थाना दशाश्वमेध का रहने वाला है। लल्लापुरा के स्कूल एक में क्लर्क के पद पर तैनात है। 27 वर्षीय तीसरा मरीज सरायनंदन शुकुलपुर थानां भेलूपुर का रहने वाला है। गुरुग्राम में एक लैब में इंजीनियर के पद पर तैनात है। गुरुग्राम से यह कार द्वारा वाराणसी वापस आया।

वही पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 2, ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती 1 एवं बीएचयू में भर्ती 1 कुल 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया जा रहा है। स्वस्थ हुए मरीजों का संबंध प्रज्ञा नगर , साकेत नगर, बेलवरिया एवं भरतपुरम हॉटस्पॉट से है। जिले अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 270 हो गई है। 181 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 82 मरीज एक्टिव हैं। इसके अलावा आज 218 सैंपल लिए गए। जिसमे 60 सैंपल शाशन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभिन्न अर्बन स्लम से यादृक्षिक आधार पर लिए गए। अब तक कुल 7785 लिए जा चुके हैं। 7181 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुका है, आज लिए गए सैंपल को छोड़ते हुए 386 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है।

नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद ग्राम गिरनाथीपुर थाना चौबेपुर, पुरानी अदालत दालमंडी थाना दशाश्वमेध एवं सरायनंदन शुकुलपुर थाना भेलूपुर 3 नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इस प्रकार जनपद में 140 हॉट स्पॉट हो गए हैं। छितौना मुश्तफाबाद ,नारायणपुर, खरगीपुर,।कतुआपुरा एवं पाराडीह कुल 5 हॉटस्पॉट आज ग्रीन जोन में आ गए। अब तक कुल 73 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट 67 है। जिसमे से 25 ऑरेंज जोन में एवं 42 हॉटस्पॉट रेड जोन में है।

You cannot copy content of this page