Corona Update : Varanasi में दो नए Infected patient के साथ Totel Positive Case 92
Varanasi : Banaras में शुक्रवार को दो नए Corona Positive patient मिलने के बाद अब यह आंकड़ा 92 हो गया। जिसमें दो की मौत हो गई, 35 Infected मरीजों का इलाज चल रहा है, बाकी स्वस्थ्य हो चुके हैं। chief Medical Officer डॉक्टर वीबी सिंह ने इसकी पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि पहले मरीज आईएमएस बीएचयू के एक रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। वह शिवाला-भदैनी इलाके के रहने वाले हैं। उनको हार्ट की प्रॉब्लम के बाद जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां सांस लेने में दिक्कत के बाद उनकी कोरोना सैम्पलिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट आज आयी है। रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दूसरी पॉजिटिव रिपोर्ट तीन दिन पहले ही संक्रमित हुए नरिया निवासी पूर्व एडीएम के 42 वर्ष बेटे की है। दोनों मरीजों को बीएचयू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। इसके साथ ही भदैनी इलाके को नया हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है।