Corona Update: Two infected people died on Sunday, 05 patients became healthy, active case 749
Varanasi : जिले में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या में इजाफा जारी है। भले ही संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ्य हो रहे है, पर मृतकों की संख्या में ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रहा है। इजाफा निरन्तर जारी है। रविवार को बीएचयू से आई जांच रिपोर्ट में दो संक्रमित मरीज की मौत हो गई। मरने वालों की कुल संख्या 295 है। लैब से प्राप्त हुए जांच रिपोर्ट में बीते 24 घण्टे में 91 लोग संक्रमित मिले हैं। जिसमें 63 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट दोपहर में ही आ गई थी। वहीं 24 घण्टे में 05 इन्फेक्टेड मरीज स्वस्थ्य हुए।
स्वस्थ्य हुए मरीजों में होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 05 मरीज स्वस्थ हुए और विभिन्न अस्पतालों से इलाज करवा रहे एक भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया। संक्रमितों की संख्या 18447 हो गई है। 17403 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें से 14547 लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं। अस्पतालों से 2856 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव केस की संख्या 749 है।