Corona Update : Varanasi में चार नए positive patients के साथ आंकड़ा हुआ 166, Active Case 51
Varanasi : जिलें corona संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ाव निरन्तर जारी है। शुक्रवार को भी यह क्रम जारी रहा है। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि बीएचयू लैब से कुल 208 परिणाम प्राप्त हुए। जिसमें 204 परिणाम नेगेटिव है। जिलें में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पॉजिटिव आए मरीजों में एक 25 वर्षीय मरीज ग्राम खरगीपुर थाना चौबेपुर का रहने वाला है। यह मरीज खरगीपुर हॉटस्पॉट में पॉजिटिव आए मरीज का पुत्र है एवं उसी के साथ अहमदाबाद से वाराणसी वापस आया था। अहमदाबाद में यह मरीज एक विद्यालय में अध्यापक है।
11 वर्षीय दूसरा मरीज ग्राम नारायणपुर थाना चौबेपुर से संबंधित है। 11 वर्षीय बच्चा नारायणपुर हॉटस्पॉट में पूर्व में पॉजिटिव आए मरीज का भांजा है, जो वर्तमान में इसी के साथ रह रहा है। 18 वर्षीय तीसरा मरीज ग्राम गादर थाना चोलापुर का रहने वाला है। यह ट्रक से मुंबई से वाराणसी वापस आया। मुंबई मे मजदूर का काम करता था। 45 वर्षीय चौथा मरीज मौजा- मानिकपुर ग्रामसभा मडुवाडीह का रहने वाला है। यह मुंबई में ऑटो चलाता था। ट्रेन से मुंबई से वाराणसी वापस आया।
32 मरीज हुए स्वस्थ्य
पंडित दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय नई भर्ती 15 एवं ईएसआईसी चिकित्सालय में भर्ती 17 कुल 32 मरीजों के द्वितीय फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया। स्वस्थ घोषित 32 मरीजों में 21 वाराणसी से, 7 चंदौली से एवं 4 गाजीपुर से संबंधित है। वाराणसी के 21 स्वस्थ हुए मरीजों में 4 शिवाला अस्सी हॉटस्पॉट से, 3 जमालुद्दीन पुरा हॉटस्पॉट से, एवं 14 का संबंध भरथरा कला, गरखड़ा, चिरईगांव माधोपुर, काशीराम कॉलोनी शिवपुर, रुस्तमपुर, कैथी, रतनपुर, रामपुर, सुंदरपुर नरिया, छितौना एवं सरवनपुर हॉटस्पॉट से है।
520 रिपोर्ट का इंतजार
इस प्रकार जनपद में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 166 हो गई जिसमें से 111 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 51 है। मौजा मानिकपुर थाना मडुवाडीह नया हॉटस्पॉट बनेगा। इस प्रकार हॉटस्पॉट्स की संख्या 83 हो गई है। प्रतापपुर हॉटस्पॉट थाना मिर्जामुराद आज ग्रीन जोन में आ गया।परिणाम स्वरूप 25 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 58 है।जिसमें से 19 ऑरेंज जोन में एवं 39 रेड जोन में हैं। जनपद में आज 188 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक कुल 5517 सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें से 4997 का परिणाम प्राप्त हो चुका है 520 सैंपल का परिणाम अभी आना अवशेष है।