Corona Update : 680 जांच रिपोर्ट का इंतजार, सात नए Hotspot के साथ अबतक कुल 55
Varanasi : जिलें में बुधवार को आठ नए मरीज मिलने के साथ Hotspot क्षेत्रों को भी बढ़ाया गया है। जनपद में सात नए हॉटस्पॉट क्षेत्र बनेंगे। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि ग्राम नारायणपुर थाना चौबेपुर, ग्राम कूरौना थाना जंसा, ग्राम खरगीपुर थाना चौबेपुर, ग्राम खेवसीपुर थाना लोहता, हबीबपुरा थाना चेतगंज, माधोपुर थाना सिगरा एवं दुलही गढही थाना कोतवाली कुल 7 नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इस प्रकार हॉटस्पॉट की कुल संख्या 55 हो गई है, जिसमें 20 ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 35 है। 35 में से 5 ऑरेंज जोन में और 30 रेड जोन में है।
इसके अलावा जिले में बुधवार को 133 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक जिलेभर से 4088 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 3408 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुका है। 680 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष बाकी है। प्राप्त परिणामों में 123 पॉजिटिव व 3285 नेगेटिव है।