#CoronaVirus : 14 नए संदिग्ध भर्ती, 93 मरीजों के रिपोर्ट का इंतजार, 22 जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव
वाराणसी। बनारस में मिले पहले दो कोरोना वायरस संक्रमति मरीज अब तकरीबन ठीक हो चुके हैं। एक को शनिवार को छुट्टी दे दी गई। दूसरे युवक को 48 घंटे बाद अस्पताल से छोड़ दिया जाएगा। रविवार को 14 नए कोरोना संदिग्धों को भर्ती किया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में दस व बीएचयू अस्पताल में चार पहुंचे। उनके सैंपल को जांच के लिए भेजने के साथ ही सबको आइसोलेशन वार्ड व मेडिकल क्वारंटाइन में आब्जर्वेशन पर रखा गया है। दोनों अस्पताल से कुल आठ लोगों को छुट्टी दी गई। अब तक निगेटिव रिपोर्ट आने पर 159 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं वर्तमान में कुल 59 लोग भर्ती हैं।
93 की रिपोर्ट का इंतजार
आईएमएस-बीएचयू स्थित माइक्रोबॉयोलाजी विभाग के लैब में अब तक कुल 259 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। 159 नमूने निगेटिव व सात कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें से एक निगेटिव आया है, उसे छुट्टी मिल गई है। एक की मौत हो चुकी है। जबकि 93 की रिपोर्ट का इंतजार है।
22 तब्लीगियों की रिपोर्ट निगेटिव
जिला अस्पताल में भर्ती कुल 29 में से 22 तब्लीगियों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। दो पॉजिटिव मिले थे, जिनका आइसोलशन वार्ड में इलाज चल रहा है। जबकि पांच की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाधिकारी के मुताबिक निगेटिव रिपोर्ट वाले तब्लीगी जमात वालों को दूसरे भवन में शिफ्ट किया जाएगा, ताकि यहां जगह बनी रहे।