कोरोना वायरस अलर्ट : लॉकडाउन की आड़ में कालाबाजारी, कई जगहों पर पुलिस का छापा
बोले अधिकारी होगी कड़ी कार्रवाई
वाराणसी। कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए किए गए लॉकडाउन की आड़ में राशन, सब्जी और फलवाले कालाबाजारी पर भी उतर आए हैं। यही कारण है कि इनके दाम बढ़ गए हैं। यहां तक की मिर्च का भाव भी तीखा हो गया है। टमाटर भी गुर्राने लगा है। राम नवमी को लेकर सब्जी ही नहीं फल एवं पूजा सामग्री की भी मांग बढ़ने से विक्रेताओं ने रेट बढ़ा दिया है। राशन की आढ़त पर भी खाद सामान ज्यादा दामों पर बेचे जा रहे हैं।

प्याज 40 तो टमाटर 50 रुपये किलो
लॉकडाउन के चलते सब्जी दाम आसमान पर पहुंच गए है। सुंदरपुर सब्जी मार्केट में आलू 25 रुपये प्रतिकिलो, प्याज 40 रुपये तो टमाटर 50 रुपये प्रतिकिलों बिक रहे है। पहड़िया मंडी के थोक सब्जी कारोबारी और सब्जी फल व्यवसायी आढ़ती कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. श्याम नारायण कुशवाहा का कहना है कि सोमवार को मंडी से एक फुटकर कारोबारी का माल बाहर भेजा गया। आरोप लगाया कि पुलिस ने माल को वापस मंडी में भेजवा दिया। ये समान कच्चे माल होते हैं। अगर गाड़ी चलती रही तो ठीक होगा। मांग किया कि प्रशासन इन गाड़ियों को न रोके।
कैंट क्षेत्र में छापेमारी, गोदाम सीज
लॉकडाउन की आड़ में राशन की भी जमकर कालाबाजारी हो रही है। बुधवार की सुबह कैंट क्षेत्र के नई बस्ती और बसहीं में काला बाजारी की सूचना पर एसीएम चतुर्थ और सीओ कैंट ने फोर्स के साथ गोदाम पर छापा मारा। भारी मात्रा में खाद्द समाग्री बरामद करने के साथ ही गोदाम सीज कर दिया। गोदाम संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।