Corona virus : इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- DM Kaushal Raj Sharma
Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ईएसआईसी व पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय का औचक जायजा लिया। ईएसआईसी चिकित्सालय निरीक्षण के वक्त उनके द्वारा ओपीडी की संख्या की जानकारी पूछने पर बताया गया कि अब तक 226 लोगों ने ओपीडी में दिखाया है। डीएम ने अस्पताल प्रबंधन और अधिकारियों से लिए जा रहे नमूनों और जो मरीज आ रहे हैं उनकी व्यवस्थाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने ओपीडी में मौजूद डाक्टरों से मरीजों के बारे में पूछताछ की। उनके बैठने और पीने का पानी आदि सुविधाओं के बारे में भी पूछा।
डीएम ने अस्पताल में निरंतर साफ-सफाई कराए जाने पर जोर देते हुए कहा कि हाइपोक्लोराइट सलूशन से समय-समय पर फर्श पर पोछा लगता रहे। अस्पताल में मरीजों के लिए बन रहे खाने के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने किचन भी देखा। किचन में खाना बनाने वाली महिलाओं ने बताया कि रोज यहां पर मीनू के हिसाब से खाना बनता है। दूध प्रतिदिन दिया जाता है। डीएम ने पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के निरीक्षण के दरमियान वहां प्रथम तल पर कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम से जानकारी लेते हुए समय-समय पर मरीजों के बीच जाकर उनसे मिलते रहने तथा सभी सुविधाओं का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए मंगाए गए डिस्पोजेबल बेडशीट को भी देखा। उसके बारे में चिकित्सा अधीक्षक से पूछताछ की। वार्ड में रह रहे करोना मरीजों को भी देखा। वहां पर मौजूद स्टाफ से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों की देखभाल ठीक ढंग से होनी चाहिए। कहा, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

