Covid-19 : सिर्फ लाठी ही नहीं चलाते, जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं ‘पुलिसवाले’, महकमे में हैं कई ‘मानस’
वाराणसी। जरूरतमंदों की मदद कर पुलिसवालों ने अहसास करा दिया है कि वह सिर्फ लाठी ही नहीं चलाते, जरूरतमंदों की मदद करना भी उन्हें बखूबी आता है। दरअसल, दशाश्वमेध थाने के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शमशाद खान और कांस्टेबल अतुल कुमार यादव को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। दरोगा मोहम्मद शमशाद और कांस्टेबल अतुल को यह प्रशस्ति पत्र कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को सजग करने के साथ जरूरतमंदों की मदद करने के लिए दिया गया है।
लोगों को जागरूक कर रहे मानस
दूसरी ओर, लंका थाने के कांस्टेबल मानस तिवारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को घर-घर पहुंचकर जागरूक कर रहे हैं। अपील कर रहे हैं, बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। भूख से परेशान बच्चों के बीच वह भोजन के पैकेट पहुंचा रहे हैं। जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराने के साथ डेटॉल साबुन और अन्य रोजमर्रा के सामान वह आवश्यकमंदो तक पहुंचा रहे हैं। कांस्टेबल मानस के साथ कई पुलिसवाले ऐसे हैं जो अपनी ड्यूटी से इतर वैश्विक महामारी के दौर में लोगों की मदद कर रहे हैं।