Corona virus : Covid-19 की जांच के लिए BHU में अब पर्याप्त किट, Shortage के बाद शासन को कराया गया था अवगत

वाराणसी। दिल्ली से कोरोना वायरस जांच की किट सोमवार की दोपहर बीएचयू लाई गई। दोपहर करीब 12.50 बजे इंडिया अलाइंस एयर के विमान से कोरोना जांच किट बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया। वहां से किट के कार्टून को बीएचयू भेज दिया गया। बीएचयू में मशीनें पर्याप्त मंगा ली गई थीं मगर कोरोना वायरस के कोविड 19 की जांच के लिए आवश्यक किट की कमी हो गई थी। इसकी वजह से जांच भी लंबित थी और आवश्यक कार्यों को थोड़ा धीमा भी करना पड़ा था। विभाग की ओर से शासन को किट की जरूरत की जानकारी दी गई तो आनन-फानन में किट की खेप बनारस भेजी गई। किट मिलने के बाद अब बनारस में अधिक लोगों की जांच हो सकेगी। लॉकडाउन घोषित होने के बाद विदेशों के साथ संदिग्ध तब्लीगी जमात और महानगरों में कार्यरत काफी मजदूर भी पूर्वांचल अपने घरों की ओर लौट आये। रास्ते में बसों से यात्रा करने वाले काफी लोग कोरोना वायरस से ग्रसित भी मिले थे। प्रशासन सभी को आइसोलेट कर कोरोना वायरस की जांच कर पूर्ण संतुष्टि चाह रहा है कि कोई नया मरीज न मिले। यदि कोई पीड़ित है तो जल्द जांच कर उसे भी बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए। अब जांच किट की खेप आने से इसमें और भी तेजी आएगी।