Corona virus : महिला में Covid-19 संक्रमण के लक्षण मिले, रेलवे स्टेशन से भेजा गया हॉस्पिटल

वाराणसी। दुनिया में खौफ का सबब बन चुके कोरोना वायरस #Covid19 का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। बचाव के पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की है। वायरस ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में भी नौ लोगों को अपने जद में ले लिया। इनमें से दो स्वस्थ्य हो गए, एक कि मौत हो गई जबकि छह का इलाज अस्पताल में चल रहा। इसी बीच सोमवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले। पता चलते ही रेल प्रशासन ने एंबुलेंस के जरिए महिला को पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। महिला का इलाज शुरू हो गया है। सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है।

काशी भ्रमण को आया था परिवार

दरअसल, लॉकडाउन की घोषणा के बाद जितने लोग कैंट रेलवे स्टेशन पर फंसे है। उन्हें रेलवे स्टेशन स्थित यात्री आश्रय हाल में रखा गया है। रविवार की रात जिला प्रशासन की पहल पर पंजाब प्रांत से बनारस आए पति-पत्नी और बच्चे के कैंट रेलवे स्टेशन स्थित यात्री आश्रय हाल में रहने का प्रबंध किया गया। परिवार काशी भ्रमण को आया था। लॉकडाउन लागू के बाद शहर के किसी गुरुद्वारे में तीनों रहते थे। कुछ दिनों बाद सभी गुरुद्वारे से निकल गए।

तबियत बीती रात से ही हल्की बिगड़ गई

स्टेशन निदेशक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि महिला के पति ने बताया कि उनकी तबियत बीती रात से ही हल्की बिगड़ गई थी। सुबह महिला को तेज बुखार के साथ सीने में दर्द की शिकायत हुई। बिना देर किए संक्रामक बीमारी के संदिग्ध लक्षण मानते हुए महिला औरवउसके पति को परीक्षण के लिए पंडित दीनदयाल अस्पताल भेजा गया।