Corona virus : UP के 15 जिलों में हॉटस्पॉट को सील करने का इस वजह से लिया गया फैसला, जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा जरूरी सामान
लखनऊ। यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फैसला लिया गया है कि 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील किया जाएगा। प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लोगों को हर हाल में बाहर निकलने से रोका जाएगा। यह फैसला पंद्रह अप्रैल तक के लिए लिया गया है।
हॉटस्पॉट का अर्थ
हॉटस्पॉट का अर्थ यह है कि वह जगह जहां सबसे अधिक कोरोना पॉजिविट मरीज पाए जा रहे हैं। लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महाराजगंज ऐसे जिले हैं जहां मरीजों की संख्या ज्यादा है। इन जिलों के वे मोहल्ले पूरी तरह सील होंगे जहां सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। उन मोहल्लों में सब कुछ बंद रहेगा। इन जिले के दूसरे मोहल्ले खुले रहेंगे। ऐसे में अगर आपके मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके यहां जरूरी सामान की दुकानें पहले की तरह खुली रहेंगी।
इस वजह से लिया गया फैसला
दरअसल, लॉकडाउन में जरूरी सामान की दुकानें खुली होने के कारण लोग घर से बाहर निकल जा रहे हैं। ऐसे में अब सरकार ने फैसला लिया है कि इल जिलों के हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। यहां से कोई भी बाहर नहीं निकल पाएगा। इन हॉटस्टाप में जिला प्रशासन जरूरी सामान पहुंचाएगा। इन हॉटस्पाॅट वाली जगहों पर मीडिया को भी नहीं जाने दिया जायेगा। अति आवश्यक सेवाओं के कुछ पास छोड़कर सारे मूवमेंट एकदम से बंद कर दिए जाएंगे।
Corona virus update : Varanasi में लागू व्यवस्था के विषय में सुनिए DM कौशल राज शर्मा ने क्या कहा
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा है कि जिले के जिन जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं वहां हॉटस्पॉट चिन्हित कर उन जगहों को सील किया जाएगा। बनारस में लॉकडाउन की व्यवस्था जारी रहेगी। सुनिए उन्होंने और क्या कहा।