#CoronaVirus : Varanasi के Hotspot एरिया मदनपुरा में मिला सातवां पॉजिटिव केस, कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद लिया गया था सैंपल
शहर में 16वां कोरोना संक्रमति मरीज
#Varanasi : बनारस मण्डल से मंगलवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीज ठीक होकर अपने घर गए। उनमें बनारस के भी तीन मरीज शामिल हैं। शाम तक अन्य सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आई।
मदनपुरा निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तत्काल बाद मरीज को पं. दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। इसके साथ यह बनारस के 16वां केस हो गया। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि युवक का 17 अप्रैल को सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार की शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक बड़ी मस्जिद मदनपुरा के सामने का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इसका एक रिश्तेदार पहले से डीडीयू में भर्ती है। वह कोरोना संक्रमित है। उसी की कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत इसका सैंपल लिया गया था।
मदनपुरा हॉटस्पॉट से जुड़ा ये सातवां पॉजिटिव केस है। इसके साथ वाराणसी में एक्टिव केस बढ़कर सात हो गए हैं, जिनमें से छह डीडीयू और एक बीएचयू में एडमिट हैं।