Corona virus : Varanasi के पहले युवक की तीसरी जांच रिपोर्ट Negative, दूसरे युवक की जांच रिपोर्ट का इंतजार
वाराणसी। पंडित दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जिले में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव पिंडरा ब्लाक के चितौरा गांव निवासी युवक के लिए गए तीसरे सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जानकारी होने के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है। परिजनों में खुशी का माहौल है। डाक्टरों के मुताबिक पहले से मरीज की सेहत में सुधार हो रहा था। उन्हें रिपोर्ट निगेटिव आने की उम्मीद थी, जो सही साबित हुई। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल, छितौरा सहमलपुर का रहने वाला 30 वर्षीय युवक 17 मार्च को दुबई से दिल्ली की फ्लाइट से आया था। वह ट्रेन पकड़कर 18 मार्च को बनारस पहुंचा। कैंट रेलवे स्टेेशन से आटो बुक करके वह अपने गांव गया था। उसे गले में खराश की शिकायत थी। प्रारंभिक लक्षण मिलने पर युवक जांच के लिए 19 मार्च को जिला अस्पताल पहुंचा। डाक्टरों ने लक्षणों के आधार पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा दिया था, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली थी। उसका इलाज शुरू हो गया था। पं. दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जिले के दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज छतरीपुर निवासी युवक का गुरुवार को दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है।