Corona Virus Update : Varanasi में आधा दर्जन इलाके नए Hotspots, संक्रमित दवा कारोबारी की लापरवाही से बढ़े चार मोहल्ले
#Varanasi : जिलें में मंगलवार को एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन के होश फाख्ता हो गए। जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि नगर निगम सीमा में मेडिकल कारणों के अलावा घुसना प्रतिबंधित होगा।वहीं, दर्जनभर नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही छह नए हॉस्टपॉट भी बना दिये गए। इन हॉटस्पॉट पर अधिकारियों की टीमों ने पहुंचकर बैरिकेडिंग और सील करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी।

अर्धसैनिक बल के जवानों और फोर्स ने किया रूट मार्च
आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शहर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए कई स्थानों पर अर्धसैनिक बल के साथ फोर्स ने रूट मार्च किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उनके स्वास्थ्य परीक्षण की जांच शुरू कर दी है।

दवा कारोबारी की लापरवाही से चार मोहल्ले बने हॉटस्पॉट एरिया
अधिकारियों का मानना है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के कारण ही मामले तेजी से बढ़े हैं। नए छह इलाकों में से चार हॉटस्पॉट एरिया तो केवल दवा कारोबारी के संपर्क में आने वालों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हुए हैं। जिला प्रशासन ने सप्तसागार कोतवाली थाना, मुकीमगंज आदमपुर थाना, काशीपुरा (चौक थाना, रेवड़ी तालाब भेलूपुर थाना, काजीपुरा खुर्द सिगरा थाना और पहड़िया की संजय नगर कॉलोनी लालपुर थाना हॉटस्पॉट बनाया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर एडीएम सिटी विनय सिंह और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने मौके पर जाकर मुआयना किया। इसके बाद एक-एक इलाके को सील करने की कार्रवाई शुरू की गई। सभी क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के जरिये संक्रमितों के बारे में जानकारी दी गई। अपील की गई कि घरों में रहें। बाहर न निकलें। खुद की सुरक्षा स्वयं करें। हिदायत भी दी गई कि बाहर निकलने पर लॉकडाउन के उल्लंघन में मुकदमा कायम कर कार्रवाई जाएगी।

अब जिले में 14 हॉटस्पॉट
इसके अलावा आठ हॉटस्पॉट इलाके तहत मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता, मड़ौली, नक्खीघाट, पितरकुंडा, गंगापुर, सेवापुरी का अर्जुनपुर ग्रामसभा है। अब इनकी संख्या बढ़कर 14 हो गई है। दवा कारोबारी की मनमानी के कारण शहर में चार नये हॉटस्पाट बनाने पड़े। बीमार होने के बावजूद वह खुद की जांच न कराने और सैंपल लिये जाने के बाद भी होम क्वॉरेंटाइन के नियमों की अनदेखी कर शहर में घूमता रहा। खुद दुकान पहुंचकर कर्मचारियों के संपर्क में रहते हुए उनसे काम लेता रहा। नतीजा ये रहा कि उसके नाते तीन कर्मचारी और एक ग्राहक संक्रमित हो गये।