Corona Virus Update : Varanasi में दवा कारोबारी के चार घरवालों सहित फिर मिले दर्जनभर नये कोरोना पॉजिटिव केस
#Varanasi : कोरोना वायरस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में अब अपनी चेन बनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को 12 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मड़ौली में मिले कोरोना पॉजिटिव दवा कारोबारी के घर के चार अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें उनके 50 वर्षीय पिता, 30 साल की बहन, 24 साल की पत्नी और डेढ़ महीने की बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है।
तीन कर्मचारी और एक ग्राहक भी कोरोना संक्रमित
बताया, इसके अलावा इनके तीन कर्मचारी और एक ग्राहक भी पॉजिटिव पाये गये हैं। ग्राहक पहड़िया इलाके से 30 साल का दुकानदार है। दवा कारोबारी के जरिये कुल आठ लोगों में संक्रमण पॉजिटिव हुआ है।
चार अन्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
डीएम ने कहा कि इसके अलावा रेवड़ी तालाब और भेलूपुर के तीन लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। इनका संपर्क कर्नाटक के एक पॉजिटिव जमाती से हुआ था। सिगरा के काजीपुरा खुर्द इलाके से 60 साल के एक अधिवक्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री अभी तक सामने नहीं आयी है। उन्हें बुखार था। अधिवक्ता का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। कहा, वाराणसी में कुछ और हॉटस्पॉट बनाये जाएंगे, जिनकी घोषणा देर शाम तक की जाएगी।