Corona Virus Update : Varanasi में तीन नए केस मिलने के साथ Covid-19 की हाफ सेंचुरी, संक्रमित दवा कारोबारी से तीनों का संपर्क
#Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोरोना ने हाफ सेंचुरी मार ली है। बुधवार को तीन नए केस मिलने के बाद कुल 52 मरीज अबतक कोरोना के मिल चुके है। तीनों नए पॉजिटिव केस कोरोना संक्रमित मडुवाडीह के मड़ौली निवासी दवा कारोबारी से जुड़े है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि तीनों के सप्तसागर दवा मंडी के सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए व्यापारी के संपर्क के कारण टेस्टिंग के लिए आए थे।
इनमें एक महमूरगंज निवासी 43 वर्षीय दवा व्यवसायी है, जो दवा कारोबारी से दवा लेकर बिहार में सप्लाई करता था। दूसरा मैदागिन निवासी 25 वर्षीय युवक दवा कारोबारी के दुकान के पड़ोस के दुकानदार और तीसरा 29 वर्षीय छोटी पियरी (चौक) निवासी युवक दवा मंडी में काम करने वाला कर्मचारी है। इसके साथ ही वाराणसी में कुल कोरना पॉजीटिव केस 52 हो गए हैं। डीएम ने बताया कि पूर्व के 14 हॉटस्पॉट के अलावा इन तीन नई जगहों में भी अब हॉटस्पॉट बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।अधिकारियों की निरीक्षण के बाद शाम तक इन तीन स्थानों में कितने हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे यह निर्धारित कर लिया जायेगा।