Corona Virus update : वायरल वीडियो क्लिप में मढ़ौली वाले संक्रमित दवा कारोबारी के साथ दिख रहे होमगार्ड की पहचान, सैंपलिंग के बाद एकांतवास में भेजा गया
#Varanasi : मंडुआडीह के मढ़ौली निवासी दवा कारोबारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 20 अप्रैल को सैंपल लेने के साथ ही चेतावनी के साथ दवा कारोबारी को होम क्वॉरेंटाइन के लिए कहा गया था। बावजूद उसके दवा कारोबारी 24 अप्रैल तक सप्तसागर स्थित दवा मंडी आता रहा। दवा कारोबारी सप्तसागर दवा मंडी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ही अन्य व्यापारिक संगठनों के साथ लगातार भ्रमण कर रहा था। दवा कारोबारी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह लॉकडाउन के बीच बिना मॉस्क लगाए अपने दो सहयोगियों के साथ चार पहिया गाड़ी से घूम रहा है। जहां भी पुलिसकर्मी दिख रहे हैं, उन्हें लस्सी-छाछ व लंच पैकेट बांट रहा है। वीडियो क्लिप में मंडुआडीह, रथयात्रा, लंका क्षेत्र दिख रहा है।
वायरल वीडियो क्लिप में दवा कारोबारी के हाथों लंच पैकेट लेते एक होमगार्ड की पहचान हुई है। होमगार्ड गौर गांव (मिर्जामुराद) का रहने वाला है। सोमवार जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के दबाव पर होमगार्ड जांच के लिए शिवपुर सैंपलिंग सेंटर पहुंचा। होमगार्ड का सैंपल लेने के बाद उसे एकांतवास में रहने को भेज दिया गया है।
पता चला है कि 20 से 24 अप्रैल के बीच दवा कारोबारी के संपर्क में 12 हजार से अधिक लोग आए थे। दुकान में लगे डीवीआर की मदद से कांटैक्ट ट्रेसिंग के तहत इन लोग तक पहुंचना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी।