Corona Virus Update : 64 नमूनों के परिणाम आने बाकी, 5953 व्यक्तियों की हुई थर्मल स्कैनिंग, अबतक 60 पॉजिटिव केस
#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार जनपद में मोबाइल वार्ड फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग का कार्य चिकित्सकीय दलों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। गुरुवार को वाराणसी शहरी क्षेत्र में चिकित्सीय टीमों द्वारा विभिन्न वार्डो में 6692 मरीज देखे गये। जिसमें 80 सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले रोगी पाये गये। ग्रामीण क्षेत्र के 08 ब्लाकों में विलेज फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल का संचालन किया जा रहा है। जिसमें 16 चिकित्सकीय टीमों द्वारा 1849 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी है। जनपद के क्षेत्रान्तर्गत आज 5953 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।
विभिन्न सरकारी सेन्टरों पर सरकारी कोरोनटाइन में 292 व्यक्ति है। वर्तमान में सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के मेडिकल कोरोनटाइन में 21, ईएसआई चिकित्सालय के मेडिकल कोरोनटाइन में 08 व्यक्ति तथा आरएफपीटीसी के मेडिकल कोरोनटाइन 26 व्यक्ति भर्ती है। पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 49 कोरोना पाजीटिव मरीज भर्ती है। सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बीएचयू के आइसोलेसन वार्ड में 02 पाजीटिव रोगी भर्ती है। माइक्रोबायोलाजी विभाग बीएचयू में वाराणसी जनपद के अब तक कुल 2191 नमूने जांच के लिए भेजे गये है। 60 नमूने कोरोना पाजीटिव पाये गये, जिनमें से 08 अब निगेटिव हो गये है। 2067 नमूने निगेटिव पाये गये है, 64 नमूनों के परिणाम आने शेष है।