Corona Virus Update : नए HOTSPOT एरिया को किया गया सेनेटाइज, पुलिसकर्मियों की हुई थर्मल स्कैनिंग

#Varanasi : शहर में मंगलवार को 12 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद छह नए एरिया को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इसके साथ ही डीएम के निर्देश पर बुधवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया गया। नए हॉटस्पॉट एरिया काशीपुरा व सप्तसागर मंडी को सैनिटाइजेशन कराया गया। नगर निगम की टीम ने पूरे क्षेत्र में सेनेटाइजर का छिड़काव किया। इसके साथ ही पांडेयपुर चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा थर्मल स्कैनिंग भी की गई।

हॉटस्पाट से जुड़ी कई रिपोर्ट अभी आनी बाकी

मड़ौली, मदनपुरा, पितरकुंडा, सिगरा, लल्लापुरा में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए कई लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। जिस तरह दवा कारोबारी और तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में आए 28 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, आशंका है कि यह संख्या अभी और बढ़ेगी।