Corona Virus Update : 8022 लोगों की हुई थर्मल स्कैनिंग, 211 रिपोर्ट का इंजतार, अब तक 52 केस पॉजिटिव

#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार जनपद में मोबाइल वार्ड फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग का कार्य चिकित्सकीय दलों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। बुधवार को वाराणसी शहरी क्षेत्र में चिकित्सीय टीमों द्वारा विभिन्न वार्डो में 5792 मरीज देखे गये। जिसमें 91 सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले रोगी पाये गये। 03 संदिग्ध व्यक्तियों को जॉच हेतु संदर्भित किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के 08 ब्लाकों में विलेज फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल का संचालन किया जा रहा है जिसमें आज 16 चिकित्सकीय टीमों द्वारा 2250 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी है। बुधवार को 8022 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।

पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 42 कोरोना पाजीटिव मरीज भर्ती है। सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 01 पाजीटिव रोगी भर्ती है। माइक्रोबायोलाजी विभाग बीएचयू में बनारस के अब तक कुल 2175 नमूने जांच के लिए भेजे गये है। 52 नमूने कोरोना पाजीटिव पाये गये, जिनमें से 08 अब निगेटिव हो गये है। 1912 नमूने निगेटिव पाये गये है, 211 नमूनों के परिणाम आने शेष है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 07 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 18 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे तथा 02 क्षेत्र में फॉगिंग कराया गया। अब तक 670 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 1163 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे तथा 60 स्थानों पर फॉगिंग करायी गयी है।