कोरोना वायरस से जंग : मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी की लोगों से गुजारिश, अपने Smartphone में Download करें ‘Arogya Setu App’
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य और प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देश और उनके द्वारा किए गए अपील के क्रम में शत-प्रतिशत लोगो अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की है। कहा, इससे लोग अपनी जांच खुद कर सकेंगे।

मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से बात कर दो दिन के अंदर आरोग्य सेतु एेप को शत-प्रतिशत लोगों के मोबाइल में डाउनलोड कराए जाने के लिए लॉकडॉउन के में काम कर रही आशा बहुओं और आगनबाडी कार्यकत्रियों की मदद लेने को कहा। साथ ही पुलिस विभाग के वाहनों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जरिए से भी इस ऐप को डाउनलोड किए जाने के लिए लोगों को अवगत कराने जाने को कहा है।