#CoronaWarriors : बच्चों ने उतारी ‘CRPF’ के जवानों की आरती, लगाए ‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काम की शहर में सराहना

#Varanasi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने Covid-19 के विरुद्ध देश में लागू हुए लॉकडाउन की घोषणा के बाद से राहत अभियान चला रखा है, जो सोमवार को भी जारी रहा। 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जवानों द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव करने के साथ ही जरूरमन्दों में राशन वितरण किया जा रहा है।

अब जवानों द्वारा लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। सोमवार को द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा और निरीक्षक रामचंद्र यादव द्वारा महमूरगंज इलाके की कॉलोनियों तथा बस्तियों को रसायन छिड़काव द्वारा विसंक्रमित करने के साथ-साथ लगभग 100 लोगों की कांटेक्ट लेस थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई। मोहल्लावासियों ने सीआरपीएफ के जवानों की हौसला अफजाई के लिए घरों से करतल ध्वनि में सीआरपीएफ की जय, भारत माता की जय के नारे लगाए। बच्चों ने थाली में फूल लेकर जवानों की आरती भी उतारी। इसके साथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर/ ज्ञानवापी मस्जिद, अन्नपूर्णा माता मंदिर, गोदौलिया आदि इलाकों को संक्रमण रहित करने के लिए रसायन का छिड़काव किया गया।