Breaking Exclusive Varanasi 

#CoronaWarriors : बच्चे बन रहे Corona fighter, शिवांश की Painting Viral, Class seventh के Student ने कहा करना चाहता हूं ये काम

वाराणसी। करोना संक्रमण से देश युद्ध कर रहा है। बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की है। घरों में रहकर लोग अपने-अपने तरीके से अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। बच्चे खेल-कूद के साथ सोशल साइट्स, पेंटिंग और सिंगिंग कर अपना समय काट रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एक छात्र द्वारा बनाई गई पेंटिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पेंटिंग की सराहना हो रही है। दरअसल, भेलुपुर निवासी कक्षा सात के छात्र शिवांश तिवारी ने छुट्टी में खेलने के बजाय ड्राइंग बनाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया है। शिवांश ने एक पेंटिंग बनाई है, इसमें भारत का चित्र बनाकर स्टे होम स्टे सेफ का संदेश दिया गया है। शिवांश ने बताया, कुछ लोग लाकडॉउन का पालन नहीं कर रहे हैं। खतरा बढ़ सकता है। लोगों कि जान भी जा सकती है। कहा, वह पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मि, डॉक्टरों और उन सभी को धन्यवाद करना चाहते हैं जो लोगों को बचाने के लिए सेवा में लगे हैं।

You cannot copy content of this page