Corona Warriors: देशवासियों की सेवा में सर्वस्व न्यौछावर करने को सदैव तैयार CRPF – Commandant NP Singh
Varanasi : सीआरपीएफ ने कोविड-19 के खिलाफ अपने अभियान जारी रखा है। 95 बटालियन ते कमांडेंट नरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में जवानों ने अपने अभियान के क्रम में जवानों ने शिवपुर, होलापुर, गायत्री धाम कॉलोनी, सिगरा, चितईपुर इत्यादि इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन छिड़काव किया। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, सुगम दर्शन केंद्र, बांस फाटक स्थित एटीएम केंद्रों, पुलिस चौकियों एवं पोस्टों तथा पुलिस वाहनों आदि को रसायन छिड़काव द्वारा संक्रमण मुक्त किया। 400 लोगों की कांटेक्ट लिस्ट थर्मल स्कैनिंग कराई गई। दूसरी तरफ कावा (Central Reserve Police Force Wife Welfare Association association) अध्यक्षा रंजीता सिंह और उनकी टीम द्वारा वाराणसी शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समाजसेवियों की मदद से राशन संग्रहण का कार्य निरंतर जारी है जिसे पैक कर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाता है।
कमांडेंट का कहना है कि कोविड-19 महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। इसके इलाज के लिए जरूरी दवाइयों के इजाद के लिए सभी प्रयत्नशील भी हैं। इस महामारी ने कई देशों की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस महामारी से निबटने के लिए किसी तरह की कोई दवाई उपलब्ध नहीं थी इसलिए इसके संक्रमण के प्रसार को निरुद्ध करने के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के समक्ष वैसे तो चुनौतियां हमेशा ही ऐसी होती हैं जिन से मुकाबला करना सबके बस की बात नहीं होती। हमारी तैनाती वैसे जगहों पर होती है जहां स्थिति नियंत्रण से बाहर की होती है। परंतु इस बार मुकाबला अदृश्य दुश्मन से था। हमने इस चुनौती को भी उसी साहस से स्वीकार किया और आज वाराणसी की जनता सीआरपीएफ के कामों की तारीफ कर रही है। हम यह स्वीकार करते हैं कि हमारे पास संसाधन सीमित हैं परंतु साथ ही यह भी विश्वास दिलाते हैं कि हम शहर वासियों की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को सदैव तैयार हैं।
हमारे संचालित मुख्य कार्यों में निराश्रित एवं जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण, इलाके को संक्रमण मुक्त करने के लिए रसायन का छिड़काव, कॉन्टैक्ट लेसनथर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर, हैंड वॉश, हाथ धोने का साबुन, हैंड ग्लव्स, कॉटन मास्क का वितरण, बूढ़े एवं निशक्त लोगों के घर तक जाकर आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति , स्थानीय प्रशासन की मदद से वाराणसी में फंसे हुए लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में सहायता प्रदान करना आदि है।


