Health Varanasi 

Corona Warriors : Covid-19 के खिलाफ जारी है CRPF का अभियान, आज इन क्षेत्रों को किया गया sanitized

Varanasi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी अभियान निरन्तर चल रहा। गुरुवार को जवानों ने अभियान को जारी रखते हुए चौक थाना रानी कुआं, चितनपुरा, रामनगर, हड़हा, बेनियाबाग तथा सारनाथ के आसपास के इलाकों में लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूक किया गया साथ ही इलाके को रसायन छिड़काव द्वारा संक्रमण विहीन भी किया गया। सी/95 समवाय के कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट सीबी तिवारी के नेतृत्व में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर/ज्ञानवापी मस्जिद, अन्नपूर्णा माता मंदिर आसपास के समस्त इलाके बांस फाटक रोड पर मौजूद समस्त एटीएम केंद्रों, पुलिस वाहनों, पुलिस चौकी एवं पोस्ट को सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन के छिड़काव द्वारा संक्रमण रहित किया गया। इसके अलावा 350 पैकेट भोजन जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया, साथ ही 300 लोगों की कॉन्टैक्ट लेस थर्मल स्कैनिंग कराई गई।

कमांडेंट एनपी सिंह ने बताया कि जनता के साथ सीआरपीएफ अपने अधिकारी व जवानों की सुरक्षा को लेकर भी संपूर्ण एहतियात बरत रहा है। जवानों को अभियान में जाने से पूर्व तथा वापसी के पश्चात अच्छी तरह सैनिटाइज कराया जाता है। बगैर मास्क और हाथों में दस्ताने पहने कोई भी जवान के कैंप से बाहर जाने और आने की मनाही है। जवानों के आहार में भी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली सामग्रियां दी जा रही है। वही कावा Central Reserve Police Force Wives Welfare Association अध्यक्षा रंजीता सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ राशन इत्यादि संग्रहण करने की मुहिम को बनारस की स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समाजसेवी लोगों की मदद से जारी रखा गया है।

You cannot copy content of this page