Corona Warriors : CRPF के जवान जरूरतमंदों को नहीं रहने दे रहे भूखा
Varanasi: कोविड-19 के खिलाफ सीआरपीएफ का अभियान जारी है। 95 बटालियन के कमांडेंट नरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षित कुमार राहुल ने छोटी सी आशा स्वयंसेवी संस्था की अध्यक्षा मुस्कान साहू के साथ मिलकर 15 जरूरतमंदों के बीच राशन वितरित किया। अशोक पुरम कॉलोनी, मीरापुर बसहीं, बेनियाबाग, आशापुर के आसपास के इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन की छिड़काव किया गया।
दूसरी तरफ, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर तथा आसपास के इलाकों में रसायन छिड़काव किया गया। 300 लोगों की कॉन्टैक्टलेस थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई। कावा की अध्यक्षा रंजीता सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा बनारस की स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समाजसेवियों के साथ मिलकर राशन संग्रहण का काम किया जा रहा है जिसे पैक कर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाता है।


