Corona Warriors : Whatsapp पर मैसेज मिलते ही कुछ देरी में मदद के लिए पहुंच गए CRPF के जवान, ड्राई राशन के साथ थ्री लेयर मॉस्क भी दिया
Varanasi : Covid-19 के संक्रमण को रोकने के के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से लोगों को हो रही मुश्किलों को देखते हुए बनारस में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा राहत काम जारी है। शनिवार को कमांडेट नरेंद्र पाल सिंह के व्हाट्सएप पर जरूरतमंदों की मदद के लिए मैसेज मिला। जवानों ने नवापुरा और सारनाथ में पहुंचकर 40 पैकेट राशन, 200 पीस स्वनिर्मित थ्री लेयर कॉटन मॉस्क वितरित किया। लोगों की कॉन्टैक्टलेस थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई। गांव को सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन के छिड़काव द्वारा विसंक्रमित भी किया गया। राशन वितरण के समय कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह, बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा मौजूद थें।
सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह के मौजूदगी में त्रिदेवनगर, सराय नंदन और खोजवा के आसपास के इलाके को रसायन छिड़काव द्वारा संक्रमण मुक्त किया गया। सिगरा, बैंक कालोनी, कज्जाकपुरा, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तथा आसपास के इलाके को नियमित तौर पर रसायन छिड़काव द्वारा वी संक्रमित किया गया। कावा (Central Reserve Police Force Wives Welfare Association) की अध्यक्षा रंजीता सिंह और उनकी टीम ने कोविड-19 की वजह से लोगों की तकलीफ और भूख के विरुद्ध अपने अभियान को समाजसेवियों की मदद से शिद्दत के साथ जारी रखा।




