Health Varanasi 

Corona Warriors : रास्ते से गुजर रही बच्चियों को CRPF के जवानों ने दिया three layer masks

15 जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया गया ड्राई राशन

कई मोहल्लों को किया गया सेनिटाइज

शारीरिक दूरी बरकरार रखने के लोगों से गुजारिश

Varanasi : जरूरतमंदों की मदद के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान तैयार हैं। लॉकडाउन के पहले दिन से जरूरतमंदों में राशन वितरित करने साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों का सेनेटाइजेशन सीआरपीएफ के जवान कर रहे हैं। 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने नेतृत्व में मड़ौली के अशर्फी नगर फेज-2 स्थित एक टोले में घरों में झाड़ू- पोछा कर, मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाले 15 जरूरतमंद परिवारों को उप कमांडेंट महेंद्र कुमार मिश्रा के मौजूदगी में पर्याप्त मात्रा में राशन दिया गया। उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। थ्री लेयर कॉटन मास्क भी दिया गया।

इलाके को अच्छी तरह सेनिटाइज किया गया। भूल्लनपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक, कॉपरेटिव बैंक को भी सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन के छिड़काव द्वारा विसंक्रमित किया गया। छोटी बच्चियों का समूह गुजरते दिखाई दिया, जो बगैर मॉस्क के जा रही थीं। उन्हें रोककर मॉस्क दिया गया। शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की गुजारिश की गई।

जवानों द्वारा औसानगंज, नवापुरा, औरंगाबाद तथा आसपास के इलाकों में रसायन छिड़काव किया गया। रोज की तरह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, नंदी हॉल, बांसफाटक के आसपास के इलाकों में रसायन छिड़काव किया गया। 442 लोगों की कांटेक्ट लेस थर्मल स्कैनिंग कराई गई। कावा अध्यक्षा रंजीता सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा शहर के स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समाजसेवियों की सहायता से राशन का लगातार संग्रहण किया जा रहा है। संग्रहित राशन पैक कर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाता है।

You cannot copy content of this page