Corona Warriors: जरूरतमंदों को CRPF ने ड्राई राशन देने के साथ उपलब्ध कराया cotton masks
Varanasi : कोविड-19 के खिलाफ अपने अभियान के तहत सीआरपीएफ के जवान जरुतमन्दों के बीच जाकर उनकी मदद कर रहे हैं। राशन वितरण के साथ ही लोगों में मॉस्क और सेनेटाइजर भी बांट रहे हैं। कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 95 बटालियन कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में जवानों ने पिपलानी कटरामें रहने वाले जरूरतमंद परिवारों में पर्याप्त मात्रा में राशन और सबको स्वनिर्मित कॉटन मॉस्क वितरित किया। इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन का छिड़काव किया गया।
पांडेयपुर, सोनारपुरा तथा आसपास के इलाके को रसायन छिड़काव द्वारा संक्रमण मुक्त किया गया। लोगों को कॉटन मॉस्क दिया गया। उन्हें कोविड-19 महामारी से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई। सी/95 समवाय के कंपनी कमांडर विकास कुमार के नेतृत्व में 300 पैकेट बनाया हुआ भोजन जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, बांसफाटक स्थित एटीएम केंद्रों पुलिस वाहनों को भी सेनेटाइज किया गया।



