Health Varanasi 

Corona Warriors : CRPF ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों को Sanitize करने साथ लोगों का किया Thermal scanning

Varanasi : Covid-19 के विरुद्ध जारी CRPF ने अपने अभियान को जारी रखा है। गुरुवार को जवानों ने 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में आशुतोष नगर कॉलोनी, सुंदरपुर, खोजवा, नदेसर, चौकाघाट, हुकूलगंज आदि इलाकों में सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन के छिड़काव द्वारा विसंक्रमण करने का कार्य किया। सी/95 समवाय के कंपनी कमांडर विकास कुमार के नेतृत्व में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिसर तथा आसपास के इलाकों को रोज की भांति आज भी रसायन छिड़काव द्वारा विसंक्रमित किया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर करीब 200 लोगों की Thermal scanning भी कराई गई साथ ही 200 लोगों के मध्य होम्योपैथिक की दवाई भी वितरित की गई। 100 लोगों को थ्री लेयर स्वनिर्मित कॉटन मॉस्क भी वितरित किया गया।

दूसरी तरफ कावा (Central Reserve Police Force wives welfare Association) की अध्यक्षा रंजीता सिंह ने अपनी टीम के साथ शहर की स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समाजसेवियों की मदद से राशन आदि संग्रहण करने का काम जारी रखा है। उसे जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाता है।

वही कमांडेट ने बताया कि राहत अभियान में लगे सभी जवानों के सेहत के बारे में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ड्यूटी पर बाहर जाने और वापसी के दौरान वाहिनी के मुख्य गेट पर सैनिटाइजेशन सिस्टम लगाया गया है जिसमें पांव के जूते से लेकर ऊपर सिर तक अच्छी तरह सैनिटाइज किया जाता है। इसके अतिरिक्त कॉन्टैक्टलेस हैंड वॉश सिस्टम भी मुख्य गेट पर स्थापित है जिससे आने वाले प्रत्येक आगंतुक के हाथों की अच्छी तरह सफाई कराई जाती है। जवानों को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए योगा और शारीरिक व्यायाम भी कराया जाता है।

You cannot copy content of this page