Corona Warriors : Covid-19 के खिलाफ CRPF ने संभाला है मोर्चा
Varanasi : Covid-19 के खिलाफ CRPF का अभियान lockdown के पहले दिन से जारी है। 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने नेतृत्व में शहर को कोरोना मुक्त करने के लिए सेनेटाइजेशन से लेकर जरुतमन्दों की हर सम्भव मदद भी की जा रही है। उसी क्रम को बरकरार रखते हुए मंगलवार को उप कमांडेंट महेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चौक थाना रानी कुआ, कालभैरव मंदिर, जज कॉलोनी, पहाड़िया तथा आसपास के इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन के छिड़काव द्वारा विसंक्रमित किया गया। इसके साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर/ ज्ञानवापी मस्जिद, अन्नपूर्णा माता मंदिर, नंदी हॉल, बांसफाटक के आसपास के इलाकों में रसायन छिड़काव द्वारा संक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा 350 पैकेट भोजन जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया। साथ ही 270 लोगों की कांटेक्ट लेस थर्मल स्कैनिंग कराई गई। दूसरी ओर कावा (Central Reserve Police Force Wives Welfare Association) अध्यक्षा रंजीता सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा वाराणसी शहर के स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समाजसेवियों की सहायता से राशन संग्रहण का कार्य किया जा रहा है जिसे बाद में पैक कर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाता है।



