#CoronaWarriors : फिल्मी अंदाज में दरोगा Covid-19 से बचाव के लिए लोगों को कर रहे जागरूक, वीडियो क्लिप वायरल

#Varanasi : लॉकडाउन के बीच घर से न निकलें, इसके लिए पीएम से लेकर फिल्मी सितारे अपने-अपने तरीके से लोगों से अपील कर रहे हैं। लोग वीडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों से घरों में रहने की गुजारिश कर रहे हैं। इसी तरह का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो क्लिप में एक दारोगा पुलिसवालों के साथ फिल्मी अंदाज में लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो क्लिप में दारोगा लोगों से अपील कर रहे हैं कि लॉकडाउन में लोग घरों में रहें। तफरीबाजों को फिल्मी अंदाज में सबक सिखा रहे हैं। दुर्गाकुंड पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह अनोखे तरीके से लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं। चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ मोहल्लों में टहल कर तफरीबाजी करने वालों को फिल्मी अंदाज में पूछ रहे है, ‘मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए’ या फिर कोरोना वायरस से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं।

गली-मोहल्लों में चौकी इंचार्ज अलाउंस कर बच्चों से लॉकडाउन और कोरोना बचाव के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। बच्चों द्वारा सही जवाब दिए जाने पर उन्हें चॉकलेट दे रहे हैं। चौकी इंचार्ज के साथ बच्चे भी अपील कर रहे है कि ‘कोरोना से बचना है तो घर में रहना है’।

वीडियो