Corona Warriors : मिलकर चार यार, चला रहे कई परिवार
इंसानियत का फर्ज निभाते हुए चार साथी कर रहे जरुतमंदों की मदद
जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे खाना और ड्राई राशन
खुद का पैसा लगाकर रोजमर्रा की चीजों का करते हैं इंतजाम
Pragati Gupta
Varanasi : कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन है। बहुत से ऐसे जरूरमंद हैं जिनके तक राशन, खाना नहीं पहुंच पा रहा है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में युवाओं की ऐसी भी टीम है जो दिखावा से दूर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जरुतमंदों की सेवा कर रही है। शहर में कोई भूखा नहीं रहे, इसके लिए रोजाना भोजन के पैकेट बनाकर अपने वाहनों से बाहर से आए और शहर में रह रहे मजदूर, गरीब और असहाय लोगों को घर-घर तक भोजन पहुंचा रही है।
शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले चार दोस्त मानवता का फर्ज निभाते हुए अपने निजी खर्चें से सप्ताह भर से जरुतमंदों में ड्राई राशन के साथ पक्का हुआ भोजन वितरित कर रहे हैं। शिवपुरवा के रहने वाले सुनील कुमार प्रजापति, रामनगर निवासी रवि गुप्ता, रामनगर निवासी मनोज यादव और सिगरा निवासी बृजेश यादव, ये चारों साथी मिलकर शहर भर में जरुतमंगों में पका हुआ भोजन वितरित करने के साथ ड्राई राशन का पैकेट वितरित कर रहे हैं। यह कार्य इन युवाओं ने गत सप्ताह भर से शुरू किया है, जो निरंतर जारी है।
