CoronaWarriors : काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने #PMCaresFund में दिया 1 करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक की राशि का योगदान
वाराणसी। देश एकजुट होकर कोविड 19 वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस जंग में देशवासियों के साथ है। कोरोना वायरस महामारी को हराने के लिए विश्वविद्यालय ने 1,15,24,625 रुपये की राशि का योगदान PM Cares fund में दिया है। #PM Cares fund में योगदान के लिए #BHU के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियो ने एक दिन का और कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने एक महीने का वेतन दिया है। ये राशि कुल मिलाकर 1,15,24,625 रुपये बनती है। इनमें तकरीबन 1600 शिक्षक और करीब 5500 गैर शैक्षणिक कर्मचारी हैं। इसके अलावा कई पेंशनभोगियों ने भी #PMCaresFund में योगदान के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के पास अनुरोध भेजा है। पेंशनभोगियों की ओर से ये योगदान भी जल्द ही #PMCaresFund में भेज दिया जाएगा।