Corona, Warriors : Covid-19 के खिलाफ प्रवासी श्रमिकों को NDRF कर रही जागरूक
Varanasi : Corona संकट से निपटने के लिए NDRF के जवान वाराणसी में ट्रेनों व सड़क मार्ग से घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए लगातार मुस्तैद हैं। डीएम वाराणसी कौशलराज शर्मा के निर्देश पर 11 बटालियन के डीआईजी आलोक कुमार के नेतृत्व में विशेष ट्रेनों से जिले में आ रहे प्रवासी मजदूरों की कोरोना से रोकथाम व व्यवस्था बनाए रखने के लिए NDRF की तीन टीमों को तैनात किया गया है। जवानों द्वारा रेलवे स्टेशन पर आ रहे प्रवासियों को कोविड-19 के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है और उससे बचने के लिए दिशा निर्देश दिये जा रहे है।
जवान श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के साथ उन्हें कतारबद्ध करके बसों तक पहुंचा रही है। इसके अतिरिक्त सड़क मार्ग से पैदल आ रहे मजदूरों को राजातालाब के मदर लैंड पब्लिक स्कूल में रोककर अलग- अलग बसों से उनके निवास स्थानों तक पहुँचाया जा रहा है। यहाँ भी एनडीआरएफ़ की टीमों को तैनात किया गया हैं, जो की प्रवासी मजदूरों को कोरोना सम्बन्धी सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक कर रहीं हैं और साथ ही वैयक्तिक स्वच्छता, हाथ धोने के तरीके, सोशल डिस्टेन्सिंग और कोरोना बचाव उपायों के बारे में बताया रही है।


