#CoronaWarriors : पैसे से नहीं! अपनी जिंदादिली के बूते बनारसी हैं रईस, दिव्यांग कुष्ठ रोगियों ने भिक्षाटन कर पीएम केयर फंड में डोनेट किया इतने रुपये
वाराणसी। शहर बनारस! यूं ही बनारस नहीं है। यहां की हर बात, दिन-रात, सुबह-शाम, हर पल- हर मिनट, हर घंटा, हर दिन, हर सप्ताह, हर महीना, हर साल दूसरे जगहों से जुदा हैं। यहां के लोग पैसे के बल पर नहीं बल्कि अपनी जिंदादिली के बूते रईस हैं। यहां हिंदू-मुसलमान, सिख-ईसाई नहीं, बनारसी पाए जाते हैं। दरअसल, अलानाहक तफरी करने वालों को अगर नजरअंदाज कर दें तो वैश्विक महामारी बन कर उभरे कोरोना वायरस #Covid19 को मात देने के लिए बनारस में रहने वाला हर संजीदा शख्स अपने हिस्से का हंड्रेड परसेंट वतन को दे रहा है।
बच्चों ने भी पीएम केयर फंड में दिया है दान
इस वक्त देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार को हर तरह की मदद देने में नामचीन हस्तियों सहित कई लोग पीएम केयर फंड में डोनेशन दे रहे हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से भी जनप्रतिनिधियों सहित कई समाजसेवियों, यहां तक कि स्कूली बच्चों ने भी पीएम केयर फंड में दान दिया है।

35 परिवारों के 50 लोग
इसी चेन में सोमवार को एक और कड़ी जुड़ी। संकट मोचन मंदिर के पास विश्वनाथ कुष्ठ सेवाश्रम आश्रम है। कुष्ठ सेवा आश्रम में रहने वाले दिव्यांग कुष्ठ रोगियों ने भिक्षाटन कर प्रधानमंत्री केयर फंड में 3100 रुपये बैंक के माध्यम से दान दिया है। विश्वनाथ कुष्ठ सेवा आश्रम में रहने वाले दिव्यांग कुष्ठ रोगियों के तकरीबन 35 परिवारों के 50 लोग हैं। जो भिक्षाटन कर अपना जीवन जीते हैं।
पीएम मोदी के द्वारा की गई गुजारिश के बाद
पीएम मोदी की गुजारिश के बाद उन्होंने निश्चय किया कि हम भी राष्ट्र के इस काम में अपना योगदान देंगे। सभी ने केंद्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. उत्तम ओझा से संपर्क किया। दिव्यांग कुष्ठ रोगियों ने करीब 3100 रुपये भिक्षाटन कर एकत्र किए। इकट्ठा किए गए पैसे को प्रधानमंत्री केयर फंड में स्टेट बैंक इंडिया ऑफ इंडिया के माध्यम से सोमवार को भेजा गया। इस मुहिम को निश्चय से अंजाम तक पहुंचाने वालों में कुष्ठ सेवाआश्रम के सचिव उदय कुमार शर्मा, किशोर तिवारी, दुर्गा शंकर पांडेय, प्रदीप सोनी, रोशन पटेल की अहम भूमिका रही।