#CoronaWarriors : Varanasi में पुलिसवालों की मशक्कत देख लोगों ने बरसाए फूल, तालियां बजा कर जताया आभार
वाराणसी। आमतौर पर लोगों में पुलिस का नाम सुनते ही डर की एक रेखा खिंच जाती थी। लोग पुलिसवालों से दूरी बना कर रखते थे। कोरोना वायरस #Covid19 से जंग के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बाद लोगों की यह धारणा तब्दील हो गई। पुलिस पहले भी लोगों की मदद करती रही है, इसमें कोई दो राय नहीं। … लॉकडाउन लागू होने के बाद लोग अच्छी तरह से समझ गए हैं कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए ही है।

दरअसल, शिवपुर थाना क्षेत्र में लोगों न केवल पुलिसवालों की तारीफ किया बल्कि उनपर फूल बरसा कर उनका हौसला बढ़ाया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन लागू है। कठिन घड़ी में पुलिस की छवि रियल हीरो के रूप में उभरी है। जान जोखिम में डालकर पुलिस न केवल लोगों की सुरक्षा कर रही है बल्कि नियमों का पालन कराने का काम मुस्तैदी से कर रही है। संकट के समय शिवपुर पुलिस जिस तरह लोगों की सुरक्षा करते हुए जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रही है वह काबिले तारीफ है। कोरोना संक्रमण के इस संकटकाल में पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए दिनरात एक की हुई है। शनिवार की सुबह क्षेत्रवासियों ने फुट पेट्रोलिंग करने निकले एसओ नागेश सिंह, सब इंस्पेक्टर जमीलुद्दीन, सूर्यप्रकाश मिश्र और उनके साथ चल रहे पुलिसवालों पर छतों से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा करने के लिए तालियां बजा कर आभार व्यक्त किया।