#CoronaWarriors : #lockdown में 18 दिन से जरूरतमंदों की मदद कर रही युवकों की टोली, ग्राम प्रधान पति ने सेनिटाइज कराया गांव
वाराणसी। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी किए गए लॉकडाउन के नाते दिहाड़ी मजदूरों के सामने फांकाकशी करने की नौबत आ गई है। ऐसे लोगों की मदद करने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से लोग जरूरतमंदों तक खाने के पैकेट और ड्राई राशन पहुंचा रहे हैं। युवकों की एक टोली पिछले 18 दिन से जरूरतमंदों की मदद कर रही है। भदैनी के रहने वाले नव दुर्गा मंदिर के छोटे महंत विकास दुबे, अनूप उपाध्याय लक्की, मनोज वर्मा, गोविंद चौधरी, श्याम यादव, विकास चौरसिया, राजेश साहनी, बबलू सिंह आदि की ओर से बंगाली टोला इंटर कॉलेज में ठहरे लोगों को 18वें दिन भोजन उपलब्ध कराया गया। छोटे महंत की अगुआई लगातार 18 दिनों से युवकों की टोली ने लोगों की मदद करने के लिए मुहिम छेड़ रखी है।

साफ-सफाई सबसे बड़ा हथियार
उधर, कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को जरूरी दिशा निर्देशन दिए जा रहे हैं। लोग खुद भी तरह-तरह के बचाव कर रहे हैं। शहर में जगह-जगह कई इलाकों को सेनिटाइज किया जा रहा है। सीर गोवर्धनपुर के ग्राम प्रधान के पति कृपालु शरण यादव ने गांव को सेनिटाइज कराया। लोगों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। ग्राम प्रधान के पति कृपालु शरण यादव ने बताया कि कोरोना के महामारी से बचने के लिए सबसे बड़ा हथियार साफ-सफाई ही है। इसके साथ ही लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर संक्रमण से बचा जा सकता है।
