#Coronafighter : HOTSPOT एरिया गंगापुर में उड़ा गरुड़, हौसला बढ़ाने के लिए टीम द्वारा किया जा रहा मोटिवेशनल डांस
#Varanasi : जिले में चिन्हित किए गए छह हॉट स्पॉट क्षेत्रों की निगरानी के लिए जहां शासनिक और प्रशासनिक स्तर पर कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही वहीं इन क्षेत्रों को सैनिटाइजेशन करने के लिए गरुड़ (ड्रोन) उड़ाया जा रहा। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह हॉटस्पॉट एरिया गंगापुर में गरुड़ उड़ाकर पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। नगर निगम टीम द्वारा पूरे क्षेत्र को सेनेटाइजेशन करवाया गया। अधिकारियों द्वारा लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई।
याद होगा, गंगापुर क्षेत्र निवासी एक व्यापारी की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। मृतक की पत्नी व बहू भी कोरोना संक्रमित पाई गई थी। उनका इलाज पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में चल रहा था। इलाज के दरमियान उनकी अगली रिपोर्ट निगेटिव आई और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
टीम कर रही मोटिवेशनल डांस

गरुड़ ड्रोन को लेकर आने वाली टीम जहां वीर योद्धाओं की तरह हॉटस्पॉट और बफर जोन में जाकर सेनेटराजेशन का कार्य कर काफी चर्चा में है वहीं काम के बाद इनका मोटिवेशनल डांस भी चर्चा का विषय बना हुआ है। टीम के सदस्य अपने काम को समाप्त करने के पश्चात एक-दूसरे का हौसला बढाने के लिए एक ग्रुप मोटिवेशनल डांस करती है। जिससे इन सदस्यों को तो हौसला मिलता ही है, वहां मौजूद अन्य विभागीय कर्मचारियों को भी इस विकट परिस्तिथि में कार्य करने का हौसला मिलता है।