#CoronaFighters : जरूरतमंदों की मदद के लिए CRPF के जवान कर रहे अथक मेहनत, सेनिटाइजेशन के साथ लोगों का किया गया थर्मल स्क्रीनिंग
#Varanasi : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में हुए लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रशासन हर सम्भव मदद कर रहा है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में सीआरपीएफ के जवानों ने इस जिम्मेदारी का बीड़ा उठाया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान निरन्तर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सेनेटाइजेशन करने के साथ ही जरूरमन्दों को भोजन भी उपलब्ध करवा रहे हैं। यह क्रम नित्य जारी है। रविवार को 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र सिंह पाल ने बताया कि जवान अब सेनेटाइजेशन करने के साथ ही उन क्षेत्रों के लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी करेंगे। कम्पनी में इसके लिए कॉन्टैक्टलेस इंफ्रारेड थर्मोमीटर भी आ चुका है।

रविवार को द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में महमूरगंज सिगरा स्थित झुग्गी बस्ती, साधना फाउंडेशन हेड क्वार्टर ऑफिस, बैंक कॉलोनी महमूरगंज तथा आसपास के इलाकों को सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव द्वारा संक्रमण रहित किया गया, साथ ही उन क्षेत्रों के लोगों की थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई। महमूरगंज के बैंक कॉलोनी के लोगों सीआरपीएफ को राशन इत्यादि दिया गया तथा अनुरोध किया गया कि इसे जवानों के द्वारा जरूरतमंदों के बीच वितरित कर दिया जाए। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कार्मिकों की हौसला अफजाई के लिए लोग करतल ध्वनि से सीआरपीएफ की जय तथा भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे।

लोगों द्वारा लगातार तालियां बजाकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कार्मिकों का मनोबल बढ़ाया गया तथा सम्मान दिया गया। रवि कुमार श्रीवास्तव (डिप्टी कमांडेंट) के नेतृत्व में चितईपुर के इलाके में वृद्ध और लाचार जरूरतमंदों के बीच 20 पैकेट राशन वितरित किया गया। राशन मिलने पर लोगों ने इसके लिए सीआरपीएफ को धन्यवाद कहा। सी/95 कंपनी कमांडर विकास कुमार (असिस्टेंट कमांडेंट) की अगुआई में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर/ज्ञानवापी मस्जिद, अन्नपूर्णा माता मंदिर तथा आसपास के इलाके में मौजूद पुलिस की गाड़ियां, नियंत्रण कक्ष, एटीएम केंद्र इत्यादि को रसायन छिड़काव द्वारा वि संक्रमित किया गया।

ई/95 कंपनी कमांडर राजेश कुमार पांडेय की अगुआई में पांडेपुर के इलाके में लगभग 100 लोगों की कॉन्टैक्टलेस थर्मल स्कैनिंग कराई गई। एफ/95 समवाय के कंपनी कमांडर सीबी तिवारी की अगवाई में दौलतपुर, आवास विकास कॉलोनी के लोगों को कोविड-19 के विषय में जागरूक किया गया।
