#CoronaVirus : Varanasi के लिए बुरी खबर, एक साथ सात रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, यह एरिया बना सातवां HOTSPOT
पहले से हॉटस्पॉट घोषित मदनपुरा के 6 लोगों की जांच आई पॉजिटिव
अमेरिका से लौटा मढ़ौली निवासी दवा व्यवसायी भी निकला पॉजिटिव
#Varanasi : वाराणसी के लिए शुक्रवार को एक बुरी खबर आई है। कोरोना जांच के लिए दिए गए सैंपल में से मदनपुरा के छह और मढ़ौली निवासी एक दवा व्यवसायी की रिपोर्ट पॉजिटिव है।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को वाराणसी में 7 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमे मदनपुरा हॉट स्पॉट के 6 लोग हैं। सभी 6 लोग दिल्ली से लौटे मदनपुरा निवासी एक जमाती के कांटेक्ट ट्रेसिंग में सामने आए थें। यह 55 वर्षीय जमाती व्यक्ति पहले कोरोना नेगेटिव था, लेकिन कुछ दिन बाद उसका दूसरा टेस्ट पॉजिटिव हो गया था। इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में इनके साथ मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले व अन्य मिला कर कुल 41 व्यक्तियों को पुलिस के द्वारा चिन्हित किया गया था। उन्ही के सैंपल में से ये 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जमाती व्यक्ति पहले से पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में है। जिलाधिकारी ने बताया कि मदनपुरा हॉट स्पॉट में पहले से 7 कोरोना पॉजिटिव लोग हैं। अब नए लोगों को मिला कर 13 लोग पॉजिटव हो गए हैं।
विदेश से लौटा दवा व्यवसाई भी निकला पॉजिटिव
मडुवाडीह के मढ़ौली इलाके में रहने वाला एक 29 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव है। दवा व्यवसायी हाल ही में विदेश से लौटने के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में जांच के लिए गया था। उस समय दवा व्यवसायी को खांसी और बुखार था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में इसका सैंपल 20 अप्रैल को लिया गया था। शुक्रवार को दवा व्यवसायी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मढ़ौली क्षेत्र को भी हॉटस्पॉट घोषित कर पूरे इलाके को सील कर दिया गया।
अमेरिका से लौटने के बाद लगातार जा रहा था सप्तसागर स्थित अपनी दवे की दुकान पर
मढ़ौली निवासी युवक अमेरिका से लौटने के बाद सप्तसागर दवा मंडी में स्थित अपने दावे की दुकान पर लगातार आ जा रहा था। दवा व्यवसायी के कुछ परिचितों ने बताया कि शादी करने के बाद वह पत्नी के साथ अमेरिका हनीमून के लिए गया था। अमेरिका से लौटने के बाद युवक ने अपनी जांच कराई और सप्तसागर स्थित अपने दावे के फार्म पर रोज की तरह आ जा रहा था। दवा व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सप्तसागर दवा मंडी में भी लोकसभा में हुए हैं।
मढ़ौली बना जिले का सातवां हॉटस्पॉट
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि मढ़ौली क्षेत्र को जिले का सातवा हॉटस्पॉट क्षेत्र बनाया गया है हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद मढ़ौली क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। दवा व्यवसायी के घर के लोगों के साथ आसपास रहने वालों की भी थर्मल स्क्रीनिंग के साथ कोविड-19 जांच कराई जाएगी। बता दें कि शहर में पहले से लोहता, गंगापुर, मदनपुरा, बजरडिहा, नक्खीघाट, पाण्डेय हेवली क्षेत्र से कोरोना पेसेंट मिलने के बाद इन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।
