#CoronaVirus : संक्रमति पुलिसकर्मियों का DM व SSP ने जाना हाल, 6 अन्य सिपाहियों को किया गया Quarantine

#Varanasi : जिले में शनिवार को आठ कोरोना के नए केस मिले है। जिनमें सात पुलिसकर्मी भी शामिल है। रविवार को डीएम कौशलराज शर्मा व एसएसपी प्रभाकर चौधरी पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और उन पुलिसकर्मियों का हाल जाना। सातों पुलिसकर्मियों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही अन्य आइसोलेशन के मरीजों के इलाज के बारे में मौके पर मौजूद डाक्टरों से जानकारी ली।

इसके साथ दोनों अधिकारियों ने उन पुलिसकर्मियों के साथ रह रहे अन्य छह सिपाहियों से मुलाकात की। डीएम व एसएसपी ने सिपाहियों को जाकर देखा उनका हाल चाल लिया। उन छह सिपाहियों को एकांतवास में रहने एक निर्देश दिया गया है। आलाधिकारियों ने सिपाहियों को समझाया कि आप लोगों को कोरंटाइन करके सुरक्षित किया गया है, दूरी बनाकर रहें, मास्क लगाकर रखें और सादा भोजन लें चिंता करने की कोई बात नहीं है,14 दिनों बाद आप सामान्य रुप से रह सकेंगे। इस तरह से आपका परिवार और सब सेफ रहेंगे।