#Coronavirus : DM और SSP ने बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक, सुनिए उन्होंने अपनी अपील में क्या कहा, क्लिक कर जानिए ‘आरोग्य सेतु ऐप’ की खासियत

वाराणसी। प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से ‘आरोग्य सेतु ऐप’ डाउनलोड करने की अपील की थी, ताकि लोगों को कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट्स मिलती रहे। संक्रमण से बचने में मदद मिले। पीएम मोदी ने इसको लेकर गुरुवार को ट्वीट भी किया था। पीएम के अपील के बाद रविवार को जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करते हुए ‘आरोग्य सेतु ऐप’ डाउनलोड करने की अपील की। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को एसएसपी संग नदेसर, अंधरापुल, सिगरा, रथयात्रा, कमच्छा, भेलूपुर, अस्सी, लंका मार्ग पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लेते समय लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से ‘आरोग्य सेतु एेप’ अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने की जानकारी दी। कहा, ‘आरोग्य सेतु एेप’ डाउनलोड कर सुरक्षा चक्र बनायें। खुद भी सुरक्षित रहें परिवार को भी सुरक्षित रखें। लंका, भेलुपुरा और रथयात्रा में कई अपार्टमेंट में जाकर इसके साथ ही रास्ते पर पड़ने वाली दुकान के दुकानदारों को भी जिलाधिकारी ने शोसल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए एेप डाउनलोड कराया। वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों से कहा कि अपार्टमेंट आने-जाने वाले लोगों को भी एेप डाउनलोड करायें।

ये है ऐप के फीचर

‘आरोग्य सेतु एेप’ को आप फ्री में गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एेप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एेप में मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा। यह एेप आपकी लोकेशन के आधार पर कोरोना से खतरे के प्रति आगाह करेगा। इस एप में ‘सेल्फ असेसमेंट टेस्ट’ फीचर भी है जिसकी मदद से आप लक्षण बताकर कोरोना वायरस से संक्रमण के जोखिम के बारे में पता लगा सकते हैं। यह एेप आपके द्वारा बताए गए लक्षण के आधार पर यह भी बताता है कि आपको टेस्ट कराने और डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है या नहीं। एेप में कोरोना को लेकर जारी किए गए सभी प्रदेशों और सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर्स भी दिए गए हैं।

सुनिए डीएम की अपील