#Coronavirus : Varanasi के शहरी और देहात क्षेत्रों में डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय टीम ने इतने मरीजों को देखा
#Varanasi : मोबाइल वार्ड फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल के माध्यम से वाराणसी शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में बुधवार को 10220 मरीज देखे गये। जिसमें आज 335 सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले रोगी पाये गये। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन की स्थिति में मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुये शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में मोबाईल फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग के माध्यम से क्षेत्रवासियों को चिकित्सकीय सेवाएं उनके क्षेत्र में ही प्रदान की जा रही है। इन मोबाइल वार्ड फ्लू कलीनिकों के बारे में लोगों तक आवश्यक जानकारी पहुंचाने के लिये प्रचार वाहन भी लगाये गये हैं। जिसमें साउण्ड सिस्टम के द्वारा लोगों को मोबाइल क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी तरग ग्रामीण क्षेत्र के 08 ब्लाकों में विलेज फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल का संचालन किया जा रहा है जिसमें आज 1647 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों से आज 241 सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले रोगी पाये गये।
11867 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गयी
बुधवार को 04 संदिग्ध व्यक्तियों को जांच हेतु संदर्भित किया गया। वाराणसी में 11867 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक एलबीएस एयरपोर्ट, बाबतपुर, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज, मठों, आश्रमों, शहरी एवं ग्रामीण विभिन्न स्थानों तथा विदेशी यात्रियों, सहित कुल 199742 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है। वर्तमान में विभिन्न सरकारी सेन्टरों पर सरकारी कोरोनटाइन में 328 व्यक्ति है। वर्तमान में पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के मेडिकल कोरोनटाइन में कोई भी व्यक्ति भर्ती नहीं हुआ, सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के मेडिकल कोरोनटाइन में 10, ईएसआई चिकित्सालय के मेडिकल कोरोनटाइन में 10 व्यक्ति तथा आरएफपीटीसीके मेडिकल कोरोनटाइन 26 व्यक्ति भर्ती हैं।