#CoronaVirus : मरने वाले कोरोना संक्रमति कारोबारी के अंतिम संस्कार से इनकार, हड़कम्प
वाराणसी। भगवान शंकर की नगरी काशी में मोक्ष पाने के लिए लोग दूर-दूर से आते है। मगर रविवार की शाम हरिश्चंद्र घाट पर एक मृत के शवदाह को लेकर हड़कम्प मच गया। काफी देर तक हड़कम्प के बाद शव का अंतिम संस्कार शाम करीब 6 बजे किया गया। बताते चले कि शवदाह गृह और डोम ने शव को इसलिए जलाने से इंकार किया क्योंकि वह शव गंगापुर निवासी उस वृद्ध का था जो कोरोना पॉजिटिव था। शव दाह को लेकर काफी देर तक हड़कम्प की स्थिति रही और शव जलाने को लेकर लोगों में काफी जिच का लंबा दौर चला। हरिश्चंद्र घाट पर कोरोना पीड़ित का शव आने पर अफरातफरी मच गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
प्रशासन ने पहल की तो सीएनजी में लाश जलाने के लिए रखी गयी। पूर्व में सीएनजी ने भी शव को जलाने से मना किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से श्मशान घाट को सैनिटाइज करने की मांग की है। काफी देर तक प्रशासनिक पहल के परिणामस्वरूप कोरोना वायरस से बनारस के पहले मृत व्यक्ति का शव जलाया गया। प्रशासन के अनुसार घाट पर शव करीब साढ़े चार बजे शवदाह के लिए पोस्टमार्टम के बाद लाया गया था। शवदाह के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।