#CoronaVirusUpdate : जितनी तेजी से लोग हो रहे infected, उतनी ही तेजी से रिकवर हो रहे मरीज
एक्टिव केसेस से अधिक पेशेंट के ठीक होने के मामले
267 में से 177 मरीज हुए दुरुस्त
Varanasi : कोरोना ने रफ्तार पकड़ लिया है। संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 267 हो गई है। राहत भरी खबर यह है कि जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव केस से ज्यादा रिकवर हो चुके मामले हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो 267 में से 177 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। सात की मौत हो चुकी है। अब केवल 83 केस एक्टिव हैं जिनका इलाज चल रहा है। स्वस्थ्य हुए मरीजों में ज्यादातर तब्लीगी जमात के साथ ही प्रवासी श्रमिक हैं। इसमें कई ऐसे मरीज भी थे जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। वहीं, कुछ ऐसे भी थे जो नाम-पता छिपाकर रिश्तेदारों के मकान में दुबके थे।
डटकर करें मुकाबला
कोरोना विजेताओं ने डिस्चार्ज के वक्त कहा कि वायरस से डरे नहीं। डटकर मुकाबला करें। लोगों ने कहा, जैसे हमने कोरोना को हराया है वैसे ही बाकी लोग भी कोरोना वायरस को मात दे सकते हैं…. और देंगे। स्वस्थ्य हुए मरीजों ने डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का शुक्रिया अदा करते हुए थैक्यू कहा है। जिला प्रशासन की रणनीति और स्वास्थ्य कर्मियों की मुस्तैदी ने कोरोना वायरस के इरादे पर पानी फेर दिया है। 177 स्वस्थ्य हुए मरीजों में तब्लीगी जमात से जुड़े लगभग सभी स्वस्थ्य हो चुके हैं और प्रवासियों में अधिकतर डिस्चार्ज हो गए हैं। बाकियों का इलाज चल रहा है।

7125 सैंपल के परिणाम
जिला प्रशासन से मिली रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल 7567 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें 7125 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुका है। शुक्रवार को लिए गए सैंपल को छोड़ते हुए 288 सैंपल का परिणाम आना अभी बाकी है। प्राप्त परिणामों में 6858 नेगेटिव और 267 पॉजिटिव हैं।
संक्रमित मजदूरों की संख्या
अब तक संक्रमित हुए प्रवासी में 81 मुंबई से, कोलकाता और पुणे से दो, दिल्ली से 10, अहमदाबाद से 03, चेन्नई, गुड़गांव, फरीदाबाद, गाजियाबाद व राजस्थान से एक-एक और सूरत से 03 प्रवासी संक्रमित हुए हैं।
मरीजों के लिए व्यवस्था
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में 16 बेड की व्यवस्था है तो ट्रामा सेंटर में 27 बेड हैं। वहीं, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में 8 बेड और प्राइवेट अस्पताल 160 बेड उपलब्ध हैं। यहां भर्ती होने वाले मरीजों को हर दिन सुविधा मुहैया कराई जाती है। ताकि, वह जल्द स्वस्थ हो सकें। मरीजों को सुबह नाश्ता में मौसमी फल, दूध, पूड़ी और सब्जी दिया जाता है। 1000 एमजी विटामिन सी भी दी जाती है। 15-20 मिनट धूप सेंकाई होती है। दोपहर में भोजन दिया जाता है जिसमें दाल, रोटी, सब्जी, चावल, सलाद शामिल होती है। वहीं रात मे सब्जी, रोटी, दाल और दूध दिया जाता है। इसके अलावा मरीजों को रोज 1.5 लीटर गुनगुना पानी पीने के लिए दिया जाता है।
638170 व्यक्तियों की थर्मल सिकैनिंग
शुक्रवार को 5171 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। इसको मिलाकर अब तक एलबीएस एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज, मठों, आश्रमों, शहरी और ग्रामीण विभिन्न स्थानों तथा विदेशी यात्रियों, सहित कुल 638170 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है। वर्तमान में विभिन्न सरकारी सेंटरों पर सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में 16 व्यक्ति हैं। मोबाइल वार्ड फ्लू क्लीनिक-डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दलों द्वारा अब तक 325997 मरीज देखे गये।
कहां कितने भर्ती
जिला प्रशासन के मुताबिक, मौजूदा समय में सर सुंदर लाल चिकित्सालय बीएचयू के मेडिकल क्वॉरेंटाइन में 43 व्यक्ति भर्ती हैं। पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 30 कोरोना पाजीटिव मरीज भर्ती हैं। ईएसआईसी के आइसोलेशन में 29 पाजीटिव मरीज भर्ती हैं। आयुर्वेद महाविद्यालय में कोई भी पॉजिटिव मरीज भर्ती नहीं है। बीएचयू में 11 मरीज भर्ती है।
हाइपोक्लोराइड का छिड़काव
स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और अग्निशमन विभाग द्वारा हॉटस्पाट क्षेत्रों सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में हाइपोक्लोराइड, ब्लीचिंग और एण्टीलार्वा का छिड़काव किया जा रहा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 04 जगहों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 26 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे का छिड़काव कराया गया। अब तक 1066 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 2231 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे तथा 104 स्थानों पर फॉगिंग करायी गयी है।