#CoronaWarriors : ‘CRPF’ के जवानों के काम की शहर में सराहना, ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारों से पब्लिक कर रही हौसला अफजाई
#Varanasi : Covid-19 के विस्तार को निरुद्ध करने के उद्देश्य से देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान जरूरमन्दों की सेवा और मदद करने के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजर का छिड़काव करने के साथ ही थर्मल स्कैनिंग भी कर रहे हैं। 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने नेतृत्व में जवान निरन्तर कार्य कर रहे हैं। सीआरपीएफ के जवानों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना काशी के जनता द्वारा की जा रही है। काशीवासी जवानों की आरती उतारने के साथ ही भारत माता की जय के नारे लगाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

सीआरपीएफ कमांडेंट के संज्ञान में हुकुलगंज क्षेत्र से एक जानकारी प्राप्त हुई कि एक जरूरमन्द परिवार को राशन की आवश्यकता है, जिसपर सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचकर उक्त परिवार को ड्राई राशन मुहैया कराया। शुकुलपुरा, होलीका मैदान, दुर्गाकुंड, भेलूपुर, श्याम नगर कॉलोनी, सेंट्रल जेल रोड काली मंदिर शिवपुर, सदर तहसील के सामने की कॉलोनियों में सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन के छिड़काव करके विसंक्रमित किया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 228 व्यक्तियों की कॉन्टैक्टलेस थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई।
