Health Varanasi 

#CoronaWarriors : PM Modi के आदर्श ग्राम जयापुर पहुंची CRPF, गांव किया सेनेटाइज

Varanasi : Covid-19 के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए CRPF के जवान सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदर्श गांव जयापुर पहुंचे।कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। 95 बटालियन कमांडेट नरेन्द्र पाल सिंह ने नेतृत्व में टीम जरूरतमन्दों के मदद का कार्य कर रही है। सोमवार को द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जवानों प्रधानमंत्री के आदर्श ग्राम जयापुर पहुंची। वहां कोरोना नामक महामारी के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। गांव को सेनेटाइज किया। इसके अलावा टीम ने भिखारीपुर तथा जमुनीपुर ग्राम में भी सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन का छिड़काव किया।

400 लोगों की कॉन्टैक्टलेस थर्मल स्कैनिंग कराई गई तथा स्वनिर्मित कॉटन मॉस्क का वितरण किया गया। दूसरी तरफ कावा (Central Reserve Police Force Wives Welfare Association) अध्यक्षा रंजीता सिंह की निगरानी में टीम द्वारा ग्राम वासियों के द्वारा उनके सामर्थ्य से दिए गए राशन का संग्रहण भी किया गया, जिसे बाद में पैक कर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाता है।

हर चुनौती का सामना करने को हम तैयार हैं

कमांडेट एनपी सिंह का कहना है कि भारत के समक्ष जब भी कोई बड़ी चुनौती खड़ी हुई है उस चुनौती का सामना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बहादुरी से किया है। अपने सेवा समर्पण और त्याग के वजह से ही सीआरपीएफ का नाम लोगों के जुबान पर बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है। वाराणसी शहर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की मौजूदगी ही लोगों के मन में विश्वास की भावना को बलवती करती है कि सीआरपीएफ के साथ मिलकर हम किसी भी मुसीबत से सामना कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page